उत्तराखंड युवाओ के लिए खुशखबरी Uttarakhand primary teacher vacancy 2020 निकली है आइये जानते है जैसा की आप सभी को पता है उत्तराखंड में काफी समय बाद प्राथमिक शिक्षक PRT के पदों पर भर्ती हीन निकली लेकिन अब आपके लिए एक primary teacher बनने का सुनहरा अवसर है. उत्तराखंड प्राइमरी अध्यापक बनने का सपना साकार कर सकते है.उत्तराखंड सरकार द्वारा सभी जिलो वाइज अलग से 2000+PRT Vacancy निकाली गयी है.जैसे अल्मोड़ा,बागेश्वर,चमोली,रुद्रप्रयाग,हरिद्वार,पौढ़ी,देहरादून,उधम सिंह नगर,चम्पावत,नैनीताल आदि जिलो में पद है.सभी योग्य उम्मीदवार डीईओ द्वारा प्रदान किये गए सरकारी प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है.उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020-21 के लिए योग्यता क्या है ,चयन प्रक्रिया,आवेदन पत्र,चयन सूची,आवेदन पत्र,मेरिट सूची सभी जानकारी के लिए निचे तक पड़े.
Uttarakhand govt teacher vacancy 2020
कुल शिक्षक पदों की संख्या -2000
प्राथमिक शिक्षक रिक्तियो का जिलेवार विवरण
निचे दिए गए शिक्षको के पद निम्नानुसार है (अभी शेष जिले बाकि है जल्द ही अपडेट किये जायेंगे )
अल्मोड़ा -418 पद
UR-221,EWS-42,OBC-59,SC-79,ST-17
चमोली-369 पद
UR-195,EWS-37,OBC-52,SC-70,ST-15
पिथोरागढ़ –220 पद
UR-117,EWS-22,OBC-31,SC-42,ST-08
रुद्रप्रयाग -200 पद
UR-106,EWS-20,OBC-28,SC-38,ST-08
टिहरी गढ़वाल -273 पद
UR-145,EWS-27,OBC-38,SC-52,ST-11
सहायक अध्यापक प्राथमिक पद के लिए योग्यता क्या है
अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक उत्तीर्ण उसके पास बी.एड, बीएलएड, डीएलएड (बीटीसी) में कोई एक डिग्री/ डिप्लोमा होना चाहिए। अभ्यर्थी को उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UKTET) में निर्धारित अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
आयु सीमा : दिनांक 01 जनवरी 2020 को अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 42 वर्ष होनी चाहिए।
Uttarakhand Primary Teacher Vacancy 2020 ऑफलाइन आवेदन कैसे करे .
जिला | आवेदन पत्र |
अल्मोड़ा | Click Here |
पिथोरागढ़ | clickhere |
चमोली | Click Here |
रुद्रप्रयाग | Click Here |
बागेश्वर | Click Here |

सबसे पहले आपको ऑफलाइन फॉर्म को अच्छे से पढ़ लेना है उसके अनुसार आप आगे बड़े पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र को पंजीकृत/स्पीड पोस्ट डाक द्वारा अधोहत्याक्षरी के कार्यालय में स्वीकार किये जायेंगे.
आवेंदन पत्र के लिफाफे में मोटे अक्षरों में अपने जिले के अनुसार जैसे –सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय जनपद अल्मोडा या आपने जिस जगह के लिए आवेदन करना है उस जिले का नाम लिखे .
आवेदन पत्र पहुचने की अंतिम तिथि –
अल्मोड़ा –07/12/20(5:00pm)
बागेश्वर –05/12/20(5:00pm)
चमोली – 20/12/20(5:00pm)
पिथोरागढ़ –07/12/20(5:00pm)
रुद्रप्रयाग -10/12/20(5:00pm)
टेहरी गढ़वाल – 15/12/20(5:00pm)
Uttarakhand Primary Teacher Vacancy 2020 के लिए कैसे करना है आवेदन और क्या योग्यता है सभी जानकारी आपको अच्छी लगी हो.
इसे भी पड़े
UKSSSC VDO VPDO Other भर्तिया 2020
रंगीलो पहाड़ व्हाट्सप्प ग्रुप जुड़ने के लिए क्लिक करे – rangilopahad
Dhanyawad
बहुत धन्यवाद