उत्तराखंड के पूर्व में नेपाल ,पश्चिम में हिमांचल ,उत्तर में तिब्बत, दक्षिण में उत्तर प्रदेश स्थित है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा शहर है .वर्तमान में उत्तराखंड राज्य की दो राजधानियाँ है –देहरादून (शीतकालीन),गैरसैण(ग्रीष्मकालीन.
उत्तराखंड का उल्लेख
वैदिक पुराणों में उत्तराखंड का उल्लेख किया गया है जिसमें कुमाऊँ को मानस खंड और गढ़वाल को केदारखंड के नाम से दर्शाया गया हैराज्य का नाम संस्कृत शब्दों से मिला हुआ है जिसमें उत्तर से उत्तर दिशा और खंड से भूमि से इसका पूरा मतलब उत्तर की भूमि है