Uttarakhand Current Affairs जनवरी 2021 – आने वाले सभी एग्जाम – समहू ग और VDO/VPDO ALL Uttarakhand Exams
1 -हाल में मनाया गया गणतंत्र दिवस 2021 उत्तराखंड की झाकी की थीम क्या रही ?
उत्तर- केदारखंड
2 – उत्तराखंड की पहली क्रोकोडाइल सफारी कहा बनने जा रह है ?
उत्तर – उधम सिंह नगर
3 – उत्तराखंड का पहला बालथाना कहा खोला गया ?
उत्तर – देहरादून
4 – साइबर अपराधो को अंकुश लगाने के लिए कुमाऊ का पहला साइबर थाना कहाकिसने उत्तराखंड उच्च नयायालय ( खोला गया ?
उत्तर – रुद्रपुर(2021 )
5 – हाल ही में किसने उत्तराखंड उच्च नयायालय(हाई कोर्ट ) के मुख्य न्यायाधीश के रूप सपथ ली ?
उत्तर – न्यायमूर्ति राघुवेंद्र चौहान
6 – हाल ही में हरिद्वार में “पेंट माई सिटी” की शुरुआत किसने की थी ?
उत्तर – मदन कौशिक
7 – हाल ही में जारी किये गए केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार लिंगानुपात सूची में उत्तराखंड का कौन सा स्थान रहा ?
उत्तर – 9 वे स्थान
8 – उत्तराखंड के वर्तमान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कौन है ?
उत्तर – आनंद सिंह रावत
Uttarakhand Current Affairs 2021