उत्तराखंड समसामयिकी 2020
Uttarakhand GK in Hindi- GK in Hindi – सामान्य ज्ञान एवं करेंट अफेयर्स उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2020 सभी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर सभी एग्जाम के लिए For UKSSSC/UKPSC/Group C/All Exam Uttarakhand GK In Hindi MCQs UTTARAKHAND के परीक्षायो में आने वाले अति महत्वपूर्ण Uttarakhand GK In Hindi MCQs पड़े |
1- भारत में सिक्योर हिमालय योजना किसके सहयोग से चलाई गई ?
[A] UNESCO
[B] UNEP
[C] UNDP
[D] WTO
सही उत्तर [C] UNDP
विस्तृत जानकारी
UNDP(United Nations Development Programme) के सहयोग से इस योजना का शुभारम्भ हुआ.
उत्तराखंड ,हिमांचल प्रदेश ,जम्मू ,सिक्किम चार हिमालय राज्यों में संचालित किया गया है .
इसकी शुरुआत 2 Oct 2017 से हुई है.
2-उत्तराखंड में स्थित चार धामों के कपाट कब बंद किये जाते है ?
[A] जनवरी
[B]फ़रवरी
[C]मार्च
[D]November
सही उत्तर-[D]November
विस्तृत जानकारी
उत्तराखंड के चार धाम है -केदारनाथ(रुद्रप्रयाग),बद्रीनाथ(चमोली),गंगोत्री ,यमुनोत्री धाम उत्तरकाशी जिले में स्थित है.
3-उत्तराखंड में एशियाई हाथियों के लिए प्रसिद्ध स्थल कौन सा है?
[A]कार्बेट नेशनल पार्क
[B] राजाजी नेशनल पार्क
[C]अस्कोट वन्य अभ्यारण
[D] गंगोत्री नेशनल पार्क
सही उत्तर- [B] राजाजी नेशनल पार्क
विस्तृत जानकरी
1983 में 3 पार्क मिलाकर चीला वन्य जीव विहार ,मोतीचूर वन्य जीव विहार ,राजाजी वन्य विहार 3 पार्क मिलाकर राजाजी नेशनल पार्क बनाया गया .राजाजी नाम चक्रवती राजगोपालाचारी जी के नाम से रखा गया.
4-किस पेड़ को उत्तराखंड का वरदान कहा जाता है ?
[A]बांज
[B]बुराश
[C]चीड
[D]बेडू
सही उत्तर -बांज
5-उत्तराखंड निवासी जॉय हुकील का संबंध निम्न में से किस क्षेत्र से है ?
[A]शिक्षक
[B]राजनेता
[C]शिकारी
[D]कोई नहीं
सही उत्तर-[C]शिकारी
विस्तृत जानकारी
जॉय हुकील पौड़ी गढ़वाल के निवासी विश्व प्रसिद्ध शिकारी है अब तक 38 से ज्यादा गुलदार और बाघों का शिकार का कर चुके है.
उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2020:आने वाले सभी एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी
यह भी पड़े .
1 thought on “उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2020:उत्तराखंड एग्जाम में आने वाले अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी”