उत्तराखंड युवाओं के लिए खुशी की लहर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UKSSSC) द्वारा UKSSSC भर्ती 2020 समूह ग(Group C )के अंतर्गत निकली 854 पदों पर भर्ती या उत्तराखंड की सबसे बड़ी भर्ती है जिसके अंतर्गत सहायक समाज कल्याण अधिकारी ,सहायक समीक्षा अधिकारी ,सहायक चकबंदी अधिकारी और सरक्षक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी(VPDO),ग्राम विकास अधिकारी(VDO),महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के अंतर्गत सुपरवाईजर व जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत मेट्रन केयर सह डास्टल इंचार्ज और उत्तराखंड पर्यटन विकास के अंतर्गत सहायक स्वागती के विभिन्न पदों पर भर्ती आ गई है|आज हम जानेंगे इन पदों में कब से आवेदन कर सकते है और उम्र क्या मांगी है,योग्यता क्या माँगा है और क्या CCC भी मांग रखा है.हम आपको बता दे Uttarakhand VPDO,VDO Vacancy काफी समयों से रुकी थी .आखिर अब समय आ गया उत्तराखंड में अधिकारी पद को युवा पा सके.उत्तराखंड में ऐसा मौका बार बार नहीं आता जो भी छात्र -छात्राए तैयारी में लगे हुए है आज ही से लग जाये.UKSSSC आगामी रिक्ति 2020 के लिए आप सभी साथियों को RangiloPahad की ओर से शुभकामनाए .Uksssc Latest Vacany 2020 के लिए कैसे करे आवेदन फॉर्म कब से भरे जा रहे है ब्लॉग पूरा पड़े |