Uttarakhand mukhyamantri swarojgar yojana क्या है जाने पूरी जानकारी

उत्तराखंड युवाओ के लिए फिर एक बार खुशखबरी swarojgar yojana के बारे में जानेंगे क्या योजना है ,क्या लाभ है, सभी को मिलेगा लाभ,बेरोजगार युवाओ के लिए बेहतरीन मोका mukhyamantri swarojgar yojana क्या है ,केसे करे ऑनलाइन आवेदन के बारे में जानेंगे.
mukhyamantri swarojgar yojana क्या है
देश के अलग-अलग हिस्सों से जो की covid19 के कारण वापस आये है,उत्तराखंड के प्रवासियों के लिए अभी इस वक्त जिनके पास रोजगार के साधन नहीं है,उनके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेद्र सिंह रावत ने 28 मई 2020 को mukhyamantri swarojgar योजना की शुरुआत की गई है ,इस योजना के तहत विनिर्माण में 25 लाख रुपये और सेवा में 10 लाख रूपए तक की परियोजनाओं में ऋण मिलेगा.
swarojgar yojana के अंतर्गत प्रदेश में जो कुशल,अकुशल दस्तकारो,और युवाओ और अन्य वर्ग है उनके लिए यह बेहतरीन मौका है ,जो नया अपना उधोग खोलना चाहते है .
मुख्यमंत्री swarojgar योजना का मुख्य बिंदु/उद्देश्य
- yojana के मुख्य उद्देश्य है uttarkhand के ग्रामीण,पहाड़ी क्षेत्रो में हो रहे पलायन को रोकना.
- इस के लिए नए अवसर ,व्यवसाय और छोटे उद्योगों की स्थापना कर ग्रामीण और शहरी चेत्रो में rojgar ke awsar को बढावा देना है .
- योजना में समस्त कुशल,हस्तशिल्पियों और शिक्षित सभी बेरोजगार के लिए आवासीयस्थल के पास रोजगार के अवसर प्रदान करना है ,
मुख्यमंत्री स्वरोजगार के लाभ व सब्सिडी
- manufacturing(विनिर्माण) के लिए सरकार ने 25 लाख और Service Sector (सेवा क्षेत्र) उद्योगों के लिए 10 लाख rupaye की loan को सुविधा मिलेगी .
- swarojgar योजना के तहत लोगो के अनुभव के आधार पर manufacturing और सर्विस सेक्टर के साथ छोटा व्यवसाय भी शुरू कर सकते है सरकार आपको 15%से 25% की सब्सिडी देगी .
- कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह दुकान खोले ,डेयरी उद्योग ,फ़ूड उद्योग ,कृषि (agriculture),paultry फार्म (मुर्गी पालन) आदि करके अपना रोजगार करना चाहता है उसे 15% से 25% तक की सब्सिडी देगी
- पहाड़ो के लिए यह सब्सिडी 25% है और मेदानी क्षेत्रो में कारोबार करने के लिए 15% सब्सिडी है
village business ideas In Hindi –बिज़नेस आईडिया जो गाँव से शुरू करे 2020 पैसा कमाये
उत्तराखंड swarojgar योजना में कैसे मिलेगा लोन कहा से करे आवेदन
- अपना व्यवसाय खोलने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी के लिए जिला उद्योग केंद्र या ऑनलाइन वेबपोर्टल के जरिये भी कर सकते है
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए योग्यता
- व्यक्ति को uttarkhand का मूल निवासी होना आवश्यक है.
- अभ्यर्थी की उम्र 18वर्ष या अधिक होना चाहिए .
- योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति ,सरकारी समिति ,स्वय सहायता समूह के लिए आवेदन कर सकते है ,लेकिन एक व्यक्ति को सिर्फ एक उद्योग स्थापित करने के लिए मिलेगा.
- व्यक्ति जो विशेष श्रेणी (अनुसूचित जाती ,अनुसूचित जनजाति ,एनी पिछड़ा वर्ग ,अल्पसख्यक ,भूतपूर्व सेनिक,महिला,दिव्यांगम)के लाभर्थियो के लाभ हेतु सचं प्राधिकारी विशेष श्रेणी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्रों की प्रमाणित प्रति आवेदन पत्र के साथ सलंग्न करण अनिवार्य है.
mukhyamantri swarojgar योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- शपथ पत्र
- शिक्षा का प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक कॉपी
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागु हो )
- दिव्यांग प्रमाण पत्र(यदि लागु हो )
- राशन कार्ड
उत्तराखंड डाक विभाग भर्ती 2020 :Postal Circle Recruitment 10th Pass
uttarakhand मुख्यमंत्री swarojgar योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक- click here
अधिक जानकारी में लिए आप मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (msy) की वेबसाइट पर जा सकते है लिंक के लिए क्लिक करे – click here
uttarakhand mukhyamantri swarojgar yojana के बारे में हमने पूरा प्रयास किया है किस तरह से सब्सिडी और कहा से आवेदन करना है अगेर आपके कोई सवाल है हमसे कमेंट करे कर सकते है
रंगीलो पहाड़ फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करे –rangilopahad
रंगीलो पहाड़ व्हाट्सप्प ग्रुप जुड़ने के लिए क्लिक करे – rangilopahad
रंगीलो पहाड़ इंस्टाग्राम में जुड़ने के लिए क्लिक करे- rangilopahad