फादर्स दिवस की शुभकामनाए:Happy Father’s Day 2020 -फादर्स दिवस के दिन कुछ खास पंक्तिया

1
मंजिल दूर है ,सफ़र बहुत है छोटी सी मजिल की फिक्र बहुत है
मर डालती दुनिया हमें लेकिन पिता के प्यार का असर बहुत है
योग दिवस :अंतराष्ट्रिय योग दिवस की शुभकामनाए
2
इस गिरती दुनिया में मेने एक सहारे को देखा है
इस भागती हुई भीड़ में मेने अपने पिता को देखा है
दिन-रातमेहनत करके मेने अपने पिता को देखा है
मेरी माँ को अपने हाथो से खिलाकर देखा है
इस टूटते घरो के बिच अपने परिवार की देखा है
हर बार बाजार से खिलौना लाते देखा है
बिना कहे मेरी मांग को पूरी करते देखा है
3
में रोता हु वो हँसा देता है ,में रूठता हु मना लेता है
न जाने किस मिटटी का बना है ये पिता
जो हर दर्द में मुस्कुराकर जी लेता है
4
पंगे में लेता हु ,वो बवाल लेते है
कुछ भी हो मेरे साथ वो सभाल लेते है
फादर्स दिवस के दिन कुछ खास पंक्तिया
खुद के सपने हमारी आखो में देखा करते है हमें
गाड़ी देकर पेडल घुमा करते है
केसे छोड़ दू तेरे कहने पर जो इतनी मोहब्बत करते है
फादर्स दिवस के दिन कुछ खास पंक्तिया
मेने खली जेब से खुसिया खरीदता एक इन्सान देखा है
खुद को कर्जदार बनाकर बच्चो की तक़दीर बदलते देखा है
हा वो फटे हुए कपडे ,टूटी हुई चप्पल ,बड़े बाल ,अपने गमो को छिपाकर
मेरे सामने मुस्कुराकर देखा है
माँ -बाप जिन्दगी के अनमोल सितारे है जो हर समय आपके साथ है ,दोस्तों केसी लगी ये पंक्तिया कमेंट करके बताये -टीम रंगीलो पहाड़
रंगीलो पहाड़ फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करे –rangilopahad
रंगीलो पहाड़ व्हाट्सप्प ग्रुप जुड़ने के लिए क्लिक करे – rangilopahad
रंगीलो पहाड़ इंस्टाग्राम में जुड़ने के लिए क्लिक करे- rangilopahad