उत्तराखंड को स्वर्ग यों ही नहीं कहा जाता यहां की सुंदर वादियाँ, हरे भरे पहाड़,कलकलाती नदियाँ,लहलहाते खेत इसे स्वर्ग सा सँजोने में कोई कसर नहीं छोड़ते. देवभूमि कही जाने वाली यह धरती देवी देवताओं के मंदिरों और उनसे जुड़ी कथा कहानियों से भरी हुई है. वैसे तो समूचा उत्तराखंड ही पर्यटन एक पर्यटन स्थल है. places to visit in uttarakhand इसका हर एक ज़िला हर एक जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है लेकिन फिर भी आज हम उत्तराखंड के कुछ पर्यटन स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता और अनूठी छवि के लिए खासे प्रसिद्ध हैं.
उत्तराखंड के मुख्य धार्मिक स्थल
बद्रीनाथ धाम (Badrinath Temple)- badrinath places to visit

उत्तराखंड का यह धाम भगवान विष्णु को समर्पित है. हरिद्वार से 384 km की दूरी पर स्थित यह धाम नर और नारायण पर्वतों के बीच में स्थित है.यहां भगवान विष्णु को बदरी विशाल के रूप में पूजा जाता है. यहां पंच बदरी भी स्थित हैं 1.योग बद्री 2. ध्यान बद्री 3. भविष्य बद्री 4. आदि बद्री 5. वृहद बद्री
केदारनाथ धाम(Kedarnath Temple) -Most Popular Hindu Temple In India
kedarnath places -भगवान शिव को समर्पित यह धाम समुद्र तल से करीब 11,500 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है. इस मंदिर को पांडवों द्वारा निर्मित माना जाता है.ऋषिकेश से इसकी दूरी करीब 400km है. इसके चारों ओर बसी हरी भरी घाटियाँ एक अनुपम सौंदर्य का उदाहरण हैं.हालाँकि 2013 की भयंकर त्रासदी से इस धाम को काफ़ी क्षति पहुँची थी. लेकिन आज भी भक्तों के लिए यह अपार आस्था और श्रद्धा का केन्द्र है.यहां अनेक कुंड भी हैं जिनमें से शिव कुंड मुख्य है
गंगोत्री(gangotri):- Gangotri places to visit
Gangotri temple-गंगोत्रीधामयह स्थल उत्तरकाशी से 99km दूर उत्तर पूर्व तथा ऋषिकेश से 255km उत्तर में समुद्र तल से 3048 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है. यहां स्थित मंदिर गंगा मैया का है जिसमें गंगा लक्ष्मी,पार्वती व अन्नपूर्णा देवी की मूर्तियाँ स्थापित की गई हैं. इसी से 18km की दूरी पर गोमुख भी स्थित है जो कि भागीरथी (गंगा) नदी का उद्गम स्थल है.कहा जाता है कि जब राजा भगीरथ कठोर तप कर गंगा को स्वर्ग से धरती पर लाए तो सर्वप्रथम गंगा यहीं अवतरित हुई थी.. इसके अलावा यहां सूर्य कुंड,गौरी कुंड,पन्तगाना व भैरव झाप स्थित है.
यमुनोत्री(Yamunotri):-Yamunotri Trek
यह पवित्र स्थान गन्गोत्री से ठीक पश्चिम में व उत्तरकाशी से 131km की दूरी पर उत्तर में स्थित है. यह यमुना देवी को समर्पित है. इसके कपाट ग्रीष्मकाल में प्रतिवर्ष बैसाख शुक्ल की तृतीया को खोले जाते हैं. इसके निकट तीन गर्म जल श्रोत भी स्थित हैं. इसके अलावा यहां से 6km की दूरी पर सोमेश्वर देवालय भी स्थित है
Places to visit in Uttarakhand|उत्तराखंड के खुबसूरत स्थान
अल्मोड़ा :- Best Places to visit in almora
अल्मोड़ा को उत्तराखंड की सांस्कृतिक(Culture City Of Uttarakhand) राजधानी भी कहा जाता है. इस नगर को 1560 में चंद वंशीय राजा बालो कल्याण चंद ने बसाया था.ऐसा कहा जाता है कि चिल्मोड़ा घास की अधिकता के कारण इसका नाम अल्मोड़ा पड़ा. यहां अनेकों प्रसिद्ध मंदिर स्थित हैं जैसे :- चितई गोलू मंदिर(Golu Temple),सूर्य मंदिर कटारमल(Sun Temple Katarmal),नंदा देवी मंदिर(Nanda Devi Temple). इसके अलावा यहां कश्यप पर्वत पर कौशिकी देवी का मंदिर भी स्थित है ऐसा कहा जाता है कि शूम्भ- नीशुम्भ दैत्यों का संहार करने के लिए पार्वती जी के शरीर से कौशिकी देवी यहीं प्रकट हुई थी. इसके अलावा यह नगर अपनी सांस्कृतिक धरोहर और हर्षो उल्लास के केन्द्र के रूप में भी जाना जाता है.
रानीखेत(Ranikhet):- Ranikhet tourist places
अल्मोड़ा ज़िले का यह रमणीय स्थल अल्मोड़ा से 46km की दूरी पर स्थित है.इसे उत्तरा खंड की पर्यटन नगरी भी कहा जाता है. यह शहर खासकर अपने आस पास के सुंदर वातावरण मनोहर दृश्यों चीड़ और बाँज़ के हरे भरे जंगलों के लिए जाना जाता है. कहा जाता है कि एक बार एक चंद राजा की रानी जीयारानी इस क्षेत्र से जा रहीं थीं उन्हें यह स्थान इतना मनोरम लगा कि उन्होंने यहीं अपना डेरा डाल दिया. यहां वर्तमान में कुमाऊँ रेजिमेंट का मुख्यालय भी स्थित है. गोल्फ खेलने का शौक रखने वाले लोगों के लिए यहां गोल्फ ग्राउंड का भी निर्माण किया गया है.
ऋषिकेश :-best places to visit in rishikesh
हरिद्वार से 24km की दूरी पर गंगा व चन्द्रभंगा नदी के संगम पर यह शहर स्थित है. कहा जाता है कि भगवान विष्णु ने मधु कैटभ दैत्यों का वध इसी स्थान पर किया था. places to visit in uttarakhand यहां अनेक दर्शनीय स्थल स्थित हैं जैसे :- स्वर्गाश्रम,लक्ष्मण झूला,तपोवन,मुनि की रेती,भरत मंदिर इसके अलावा भी कई दर्शनीय स्थल यहां मौजूद हैं.
हरिद्वार(Haridwar) :- haridwar tour



इसे माया नगरी भी कहा जाता है. यह नगर बिल्व और नील पर्वतों के मध्य गंगा के दाहिने तट पर स्थित है. इसी स्थान से गंगा नदी मैदान में प्रवेश करती है. इसे तीर्थ स्थलों का प्रवेश द्वार,चार धामों का द्वार,स्वर्ग द्वार आदि नामों से जाना जाता है. यहां प्रत्येक 12 वर्ष पर विश्व प्रसिद्ध कुंभ मेला भी लगता है. यहां स्थित हर की पैड़ी में शाम को होने वाली आरती का दृश्य भी काफ़ी मनोहर होता है. यहां स्नान करना मोक्ष दाई माना जाता है.इसके अलावा इसके यहां शिवालिक श्रेणी के बिल्व शिखर पर माँ मंसा देवी का मंदिर भी स्थित है.places to visit in uttarakhand
नैनीताल(Nainital) :- tourist places in nainital



इसे सरोवर नगरी और झीलों की नगरी भी कहा जाता है. समुद्र तल से 1938 मीटर की उंचाई पर स्थित यह नगर एक ऐसा पर्यटन स्थल है जहां सबसे ज्यादा झीलें स्थित है. इसके बीच में नैनी झील है जो कि 1500 मीटर लम्बी व 510 मीटर चौड़ी है. इसकी गहराई 10 से 156 मीटर है.इस झील के किनारे ही यहां का प्रसिद्ध नैना देवी मंदिर भी स्थित है और नैनीताल से ही 5.5 km की दूरी पर नैनापीक भी स्थित है यहां से हिमालय की अनुपम छटा को स्पष्ट रूप से निहारा जा सकता है
भीमताल :- यह झील नैनीताल से 22km की दूरी पर स्थित है. इस झील के बीच में एक टापू भी स्थित है जिसमें एक होटल का निर्माण भी किया गया है.
मसूरी(Mussoorie Tour):- mussoorie places to visit



पर्वतों की रानी के नाम से मशहूर यह जगह देहरादून से 35 km दूर 6500 फिट की उंचाई पर स्थित है. देश विदेश से हर वर्ष हज़ारों सैलानी यहां आकर यहां के प्राकृतिक सौंदर्य और सुंदर वातावरण को निहारते हैं.Places to visit in Dehradun यहां लाल बहादुर शास्त्री अकेडमी भी स्थित है जहां भारतीय सिविल सेवा (आई. ए. एस.,आई. पी. एस. ) आदि को प्रशिक्षण दिया जाता है.
बागेश्वर(Bageshwar) -Places to visit in Bageshwar



सरयू और गोमती नदी के संगम पर स्थित यह नगर अल्मोड़ा से 90km की दूरी पर स्थित है. यहां भगवान शिव का प्रसिद्ध बागनाथ मंदिर स्थित है. यहां मकर संक्रांति के समय प्रसिद्ध उत्तरायणी का मेला लगता है. बागेश्वर से ही 20km की दूरी पर प्रसिद्ध बैजनाथ मंदिर भी स्थित है
कौसानी(Kausani) -kausani switzerland of india



इसे भारत का स्विटजरलेन्ड(Mini Switzerland In India) भी कहा जाता है. Best Tourist Places In Uttarakhand कुमाऊँ की पहाड़ियों में इसे सबसे आकर्षक और मनोरम माना जाता है. यहां का मुख्य आकर्षण हिमालय दर्शन है. यहां से हिमालय की एक विशाल श्रंखला दिखाई देती है जो कि 337km तक फैली है. इस श्रंखला में चौखम्भा,त्रिशूल,नन्दादेवी,नन्दाकोट,पन्चचूली,नन्दाघूँटी आदि मनोहारी चोटियों के दर्शन होते हैं. इसके अलावा यहां से दिखने वाला सूर्योदय तथा सूर्यास्त का दृश्य भी मन को भा जाता है.
यह भी पड़े
- बागेश्वर बागनाथ मंदिर की कहानी-History of bageshwar temple
- पहाड़ो की रानी मसूरी के खुबसूरत स्थान जाने-Mussoorie Hill Station
- उत्तराखंड के मुख्य पर्यटन स्थल -Tourist Places In Uttarakhand
उत्तराखंड के सबसे खुबसूरत स्थान और धार्मिक स्थल Best places to visit in Uttarakhand के बारे में बताया है |उत्तराखंड पर्यटन नगरी के साथ धार्मिक नगरी भी है |आपका स्वागत है आपको आर्टिकल बहुत पसंद जरुर आया होगा अपना फीडबैक जरुर दे |
रंगीलो पहाड़ व्हाट्सप्प ग्रुप जुड़ने के लिए क्लिक करे – rangilopahad