छुट्टिया में घुमने का मन सबका करता है उत्तराखंड सबसे बेहतरीन स्थान है यहाँ कुमाऊ में स्थित खुबसूरत स्थान अल्मोड़ा,नैनीताल,कौसानी जेसे स्थान है
![]() |
Almora |
अल्मोड़ा
कौसानी
![]() ![]() ![]() |
KAUSANI
|
|
प्रसिद्ध उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित कौसानी बहुत ही सुंदर एवं आश्चर्यजनक अपने आप में भारत के स्विजरलैंड के नाम से प्रसिद्ध यह जगह पयर्टनों के लिए बहुत ही सुंदर जगह है चारों ओर से खुला हुआ वातावरण सुबह की ठंडी हवा प्रकृति की गोद में खिलता हुआ हिमालय यहां से साफ नजर आता है जंगलों से हरा भरा खेतों से हरा भरा एवं चारों ओर से खुला वातावरण मानो और कहीं नहीं है यहां से नंदा देवी पर्वत साफ दिखाई देता है मानो ऐसा लगता है कि सुख की शान्ति यही हे इसके आलावा यहाँ पर्यटकों के लिए बहुत सारे आवास गृह भी है। लक्ष्मी आश्रम , उत्तराखंड टूरिस्ट लॉज , वन विभाग विश्राम,जिला परिषद,आवास ग्रह ,अनासक्ति आश्रम ,स्टेट बांग्ला ,मध्यम उच्च स्तर के कई नए होटल है , जहा पर रात को ओढ़ने के लिए बढ़िया बिस्तर , कम्बल आदि मिल जाते हे। यहाँ सूर्योदय और सूर्यास्त का दृश्य देखने को मिलता है।



नैनीताल
प्रसिद्ध उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित ऋषि सरोवर झील के नाम से प्रसिद्ध भी है यहां लगातार पर्यटनो की भीड़ बढ़ती जा रही है चारों ओर तालाबों से जो गिरा हुआ वातावरण बहुत ही आश्चर्यजनक है इसके चारों और मकानों से घिरा हुआ और बीच में तालाब यह बहुत ही आकर्षक दिखाता है इसकी खासियत है यहां भी हर समय पर्यटकों को घूमने का मौका मिल सकता है यहां भी हर चीज की सुविधाएं यहां देखा जाए तो तल्लीताल और मनी ताल और काफी ऐसे प्रसिद्ध मंदिर यहां है नैना देवी मंदिर और आदि यहां पर्यटकों के लिए घूमने का अच्छा स्थान हो सकता है
कैची धाम :नीम करोली बाबा का जीवन परिचय और चमत्कारी शक्ति के बारे में
अगर पहाड़ों के लोगों को इस बारे में बताया जाए तो काफ़ी लोगों को इससे रोज़गार भी मिल सकता है।उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा
रंगीलो पहाड़ फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करे –rangilopahad
रंगीलो पहाड़ व्हाट्सप्प ग्रुप जुड़ने के लिए क्लिक करे – rangilopahad
रंगीलो पहाड़ इंस्टाग्राम में जुड़ने के लिए क्लिक करे- rangilopahad
Good Blog with good Pictures, i really like it.We provides
Tempo traveller in Gurgaon
Tempo traveller in Faridabad
Tempo traveller in noida
Tempo traveller in Ghaziabad
Tempo traveller in ballabgarh
Tempo traveller gurgaon
Tempo traveller hire Gurgaon
Tempo traveller for outstation
tempo traveller rent Gurgaon
tempo traveller hire noida
Innova taxi in Gurgaon
Innova taxi in Faridabad
Innova taxi in noida
Innova taxi in Ghaziabad
Innova taxi in ballabgarh
Innova taxi gurgaon
Innova taxi hire Gurgaon
Innova taxi for outstation
Innova taxi rent Gurgaon
Innova taxi hire noida
for easy travel call us +91-9560075009 ——————————————————
Find us on Youtube: Tempo traveller on rent
Location: F28, 1A, DLF Phase 3, Sector 42, Gurugram, Haryana 122002
dnywad aapka