almora में bougainvillea और देवदार पेड़ की जोड़ी सालो पुरानी

अल्मोड़ा के दो पेड़ो की खुबसूरत जोड़ी टूट सी गई
Uttarakhand के सांस्कृतिक नगरी almora में स्थित मॉल रोड पोस्ट ऑफिस के सामने pandit govind ballabh pant पार्क में दो पेड़ो की कहानी कुछ अलग है .8 जुलाई 2020 को बारिश की वजह से Bougainvillea और देवदार का पेड़ जमीन में ढह गया है.almora का खूबसूरती का प्रतिक होने के साथ सेल्फी पॉइंट भी बन चूका था .आइये जानते है इन दो पेड़ो की कहानी
दो पेड़ो की मोहब्बत नामा कहानी
पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त पार्क में स्थित एक देवदार और दूसरा बोगनविलिया की बेल देवदार के पेड़ में समाये हुए .करीब 100 साल से उपर हो चुके है .जब मई ,जून में बोगनविलिया में फूल खिलते है तब नजारा आपको अभी चित्रों में दिखायेंगे .वो फूल देवदार के पेड़ को घेर लेते है .आश्चर्य जेसा प्रतीत दिखता है .प्रकति का यह अनोखा प्यार और कही नजर नहीं आता है .
almora के बोगनविलिया और देवदार पेड़ की कुछ खास बाते
सांस्कृतिक नगरी almora में स्थित बोगनविलिया पेड़ अल्मोड़ा का आकर्षित सौन्दर्य को लुभाता था .इस जगह से जो भी गुजरता एक सेल्फी जरुर लेता है हर व्यक्ति इस देवदार और बोगनविलिया का पेड़ का जोड़ा देखकर आश्चर्य महसूस करता और हर पर्यटकों के दिलो में इस पेड़ की छाप जरुर रहती है
Harela Festival 2020:Kumaon का प्रसिद्ध त्यौहार कैसे बोया जाता है






उत्तराखंड के अल्मोड़ा में स्थित bougainvillea और देवदार की पेड़ की कहानी कैसी लगी आपके आसपास भी कुछ एसा नजारा है बताये कमेंट पर
रंगीलो पहाड़ फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करे –rangilopahad
रंगीलो पहाड़ व्हाट्सप्प ग्रुप जुड़ने के लिए क्लिक करे – rangilopahad
रंगीलो पहाड़ इंस्टाग्राम में जुड़ने के लिए क्लिक करे– rangilopahad