उत्तराखंड में सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा महाविधालय से अब बन गया विश्वविधालय

Kumaun University Nainital 2020 में बहुत बड़ा फैसला अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना परिसर (S.S.J Campus ALmora) कुमाऊँ का सबसे बड़ा कॉलेज भी है.जिसमें Almora के अलावा bageshwar,pithoragarh और champawat के कॉलेज आएंगे.उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है .जिसके उपरांत सोबन सिंह जीना परिसर से विश्वविधालय का दर्जा मिल गया है .छात्र -छात्राओ के लिए ख़ुशी की खबर है .
Kumaun University Admission Form 2020-21-कैसे करे ऑनलाइन आवेदन
कौन बना महाविधालय से परिसर(कैंपस) में
बागेश्वर और पिथोरागढ़ के महाविधालय अब बन गए कैंपस में ,बागेश्वर और पिथोरागढ़ ,चम्पावत के महाविधालय और कैंपस अब होंगे सोबन सिंह जीना विश्वविधालय अल्मोड़ा के अधीन होंगे .
कुमाऊ विश्वविधालय में महाविधालयो की संख्या बढ़ने के कारण यह निर्णय लिया गया है जिससे आसानी हो सके सोबन सिंह जीना परिसर की विश्वविधालय का दर्जा दिया गया है.
सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा Uttarakhand सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में स्थित यह परिसर कुमाऊ का सबसे पुराना कॉलेज है
रंगीलो पहाड़ फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करे –rangilopahad
रंगीलो पहाड़ व्हाट्सप्प ग्रुप जुड़ने के लिए क्लिक करे – rangilopahad
रंगीलो पहाड़ इंस्टाग्राम में जुड़ने के लिए क्लिक करे- rangilopahad